केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
30 नवम्बर को दैनिक भास्कर के पत्रकार बबलू कुमार {करीब 40 साल} पेo ब्रिजमोहन पासवान गांव विशुनपुरा थाना ओबरा औरंगाबाद के द्वारा प्रखंड स्थित सामुदायिक भवन से रक्तदान कर वापस घर जा रहे थे की शाम 3/4 बजे चपरी गांव के पास अज्ञात वाहन के द्वारा धक्का लगने के कारण जख्मी हो गये | ततकाल स्थानिय पुलिस के सहायता से इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेजा गया जहा इलाज के क्रम मौत हो गई । पुलिस द्वारा शव को पोस्टमॉर्टेम कराया गया है । परिजन के द्वारा आवेदन प्राप्त कर अग्रतर करवाई की जा रही है ।अज्ञात वाहन को चिन्हित करने हेतु सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। इधर पत्रकार के मौत पर खबर सुप्रभात का संपादक मंडल ने गहरी शोक संवेदना प्रकट किया है। तथा संपादक मंडल ने कहा कि इस संकट के घड़ी में उनके परिजनों के साथ खबर सुप्रभात मुस्तैदी से खड़ा है।