केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात
औरंगाबाद : औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत परता ग्रामपंचायत के मुखिया श्याम बिहारी राय उर्फ श्याम बिहारी पासवान उनके पुत्र वधू अनीता कुमारी ( फर्जी प्रमाण पत्र) पर नियोजित शिक्षिका एवं अनीता के पति नवनीत कुमार राय उर्फ नवनीत कुमार पासवान (बर्खास्त आवास

सहायक) के मिली भगत से अनैतिक रूप से किए गए चल एवं अचल संपत्ति का जांचोपरांत कारवाई सुनिश्चित करने का मांग परता निवासी व समाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) , आर्थिक अपराध इकाई, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना बिहार को पत्र लिखकर किया है। पत्र का प्रती औरंगाबाद के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भी भेजकर जांच कराने का अनुरोध किया है। पत्र में उल्लेख है कि इन लोगों द्वारा अनैतिक रूप से फर्जीवाड़ा एवं भ्रष्टाचार के माध्यम से औरंगाबाद सदर अंचल के बेला मौजे, कुटुम्बा अंचल के परता मौजे तथा औरंगाबाद रामाबांध बस स्टैंड के बगल में देव अंचल के सीमावर्ती क्षेत्र में मकान सहित करोड़ों रुपए का अचल संपत्ति का संग्रह किया है। पत्र में सभी का खाता एवं प्लांट नम्बर भी दर्शाया गया है। आलोक द्वारा लिखे गए पत्र में उल्लेख है कि इन लोगों तथा इनके परिजनों का भिन्न भिन्न बैंकों के खाते को भी यदि खंगाला जाए तो अनैतिक रूप से पैसा का उगाही करने का मामला प्रकाश में आएगा। इसके साथ साथ औरंगाबाद सदर अंचल के बेला मौजे में जांचोपरांत करोड़ों रुपए का जमीन खरीदने और बेचने का भी मामला प्रकाश में आएगा। आलोक ने कहा कि इन लोगों को आए का श्रोत कब से और कैसे बना यह भी एक गंभीर जांच का मामला है। आलोक ने कहा कि सत्ता संरक्षित अवैध एवं अनैतिक रूप से धन संग्रह करना अपराधिक घटना है और सरकार एवं जिला प्रशासन को इसे जांच कराना चाहिए।