अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
23 नवंबर को ओबरा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी मुन्ना सिंह के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में अग्नेयास्त्र बरामद की है। इस संबंध में औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस

कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि पुलिस मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आलोक में जब सोनवर्षा गांव निवासी मुन्ना सिंह के घर छापेमारी की तो बड़ा राइफल 2 पीस देसी पिस्तौल 2 पीस मैगजीन सहित देसी कट्टा 1 पीस कारतूस 22 पीस 12 के० एफ कारतूस 2 पीस 7.6 के०एफ 2 बड़ा रेती एक छोटा रेती 1 ब्लेड पति 6 रिंच छोटा मोबाइल 1 बरामद किया गया। इसके बाद मुन्ना सिंह (55) पिता शिव कुमार सिंह साकीन सोनवर्षा थाना ओबरा जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चले कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव के कुछ दूरी पर बोरिंग रूम से छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर भारी मात्रा में हथियार तथा हथियार बनाने का उपकरण का बारामदगी तथा ओबरा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामदगी से जाहिर होता है कि जिले में अपराधियों का मनोबल इन दिनों बढ़ा है जिसके विरुद्ध पुलिस का लगातार सक्रियता का परिणाम है अपराधियों के मनसूबे पर पानी फिर रहा है। तथा पुलिस को एक-एक कर लगातार सफलता भी मिल रही है।