तजा खबर

देव, भास्कर नगर , बैरांव, किशुनपुर, भलुआडी खुर्द, कल्पवृक्ष धाम परता में सूर्य देव का पहला अर्घ्य संपन्न, किशुनपुर में प्रमुख तो वैरांव में पूर्व विधायक ने किया उद्घघाटन

देव/ अम्बा खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के देव सूर्य कुंड तालाब में आज रविवार को लाखों छठब्रतीयों ने सूर्य भगवान का पहला अर्घ्य दिया। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा देव मेला तथा सूर्य कुंड तालाब के अलावे चप्पे चप्पे पर पुलिस बल एवं

दण्डाधिकारियों का तैनाती किया था तथा सभी आवश्यक सुविधाएं एवं ब्यवस्था भी किया था। जानकारी के अनुसार रिसियप थाना क्षेत्र के भास्कर नगर ( दोमुंहान ) , अम्बा थाना क्षेत्र के बैरांव सूर्य कुंड तालाब, किशुनपुर भलुआडी

खुर्द तथा कल्पवृक्ष धाम परता में भी बटाने नदी घाट पर हजारों छठव्रतियों द्वारा सूर्य देव को पहला अर्घ्य दिया।

किशुनपुर में आयोजित छठ उत्सव का उद्घघाटन प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने किया वहीं बैरावं में कुटुम्बा के पूर्व

विधायक व राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ललन भुईयां ने छठ उत्सव का फीता काट कर उद्घघाटन किये। भलुआडी खुर्द में छठ व्रतियों के बीच परता ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया बनारसी कुमार पासवान ने फल एवं प्रसाद का वितरण करते देखा गया। कल्पवृक्ष धाम परता

स्थिति बटाने नदी घाट पर नव युवक संघ कोदईल द्वारा छठ घाट पर छठ व्रतियों एवं श्रधालुओं का हर सुविधा तथा सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, सचिव अनुप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अमरजीत कुमार सिंह , सदस्य गोपाल कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह ,राहुल कुमार सिंह , आर्यन कुमार सिंह ,मनीष कुमार सिंह मौके पर मौजूद रहे। भलुआडी खुर्द स्थित बटाने नदी घाट पर नवयुवक कमिटी भलुआडी खुर्द के अध्यक्ष चंदन पासवान , सचिव मुकेश साल , उपाध्यक्ष शिव राजवार , बाबी देवल साव , महासचिव शेख पासवान निगरानी सचिव कुंदन साव एवं महासचिव दीपक साव , सहयोगी संजय राजवार , सुनील मोहीत , अमित रोहीत, अमरेन्द्र मेहता विधी ब्यवस्था संभालते देखें गये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *