अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद पुलिस अवैध खनन में संलिप्त वाहन एवं चालक के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में प्रारंभ कर दी है। नवंबर माह में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बारुण थाना कांड संख्या

399/21,301/22,559/22,310/23,352/23 तथा गोह थाना काण्ड संख्या 66/22 में जप्त 6 ट्रैक्टर का परमिट रद्द किया गया है। तथा बारुण थाना कांड संख्या 250/23 में जप्त ट्रक का परमिट रद्द करने हेतु जिला परिवहन कार्यालय

औरंगाबाद द्वारा जहानाबाद जिला परिवहन कार्यालय को पत्र लिखा है। इसके अलावे बारुण थाना कांड 250/23 एवं 352/23 में जप्त वाहन के चालक का अनुज्ञप्ति भी निलंबित कर दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त हुई है।