आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात
इन दिनों आए दिन हो रहे रेल दुर्घटना से जहां यात्रियों को अपना जान गंवाना पड रहा है तथा रेल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल यात्री अस्पतालों में भर्ती होकर सिसकियां भर रहे हैं। लगातार रेलवे दुर्घटना और जान माल के हो रहे छती से

रेलवे का ब्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल उठना प्रारंभ हो गया है। रेलवे ब्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल उठना स्वाभाविक है चुके एक तरफ सरकार बुलेट ट्रेन का सौगात दे रही है तो दुसरी तरफ रेलवे का रख रखाव और सुरक्षित रेल यात्रा जोखिम भरे कार्य साबित हो रहा है। लगातार रेलवे दुर्घटना जहां आम लोगों को इन दिनों चिंता बढ़ दी है वहीं रेलवे ब्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं तथा रेल मंत्रालय के लपरवाही का पोल भी खुल रहा है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के इटावा में 12554वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई जिसमें 19 यात्री झुलसे है। सभी झुलसे यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह ट्रेन दिल्ली से सहरसा जा रही थी इसी दौरान पेंट्री कार के पास वाली बोगी में आग लग गई। लिखे जाने तक आग लगने का कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इससे पहले दिल्ली से दरभंगा जा रही हम सफर एक्सप्रेस में आग लग गई थी।