संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के ढ़िबरा थाना क्षेत्र के गोलहा गांव में करंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान ढ़िबरा थाना क्षेत्र के गोलहा गांव निवासी बिरजू प्रजापति के 35 वर्षीय पुत्र

सुजीत प्रजापति के रूप में की गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजीत अपने घर पर बिजली का काम कर रहा था इसी दौरान नंगे तार की चपेट में आ गया, जिसे गंभीर रूप से झुलस गया, घटना के बाद परिजनों तथा ग्रामीणों की मदद से आनंन फान्न में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले जाया गया, जहां के चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया, हालांकि मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम सा मच गया, सूचना मिलने पर ढिबरा थाना अध्यक्ष पवन कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।