अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले की पुलिस दिपावली पूजा को शांति और सौहार्द पूर्ण संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। इस अवसर पर पुलिस

अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशानुसार जिला के प्रमुख प्रतिष्ठानों, हाट -बाजार एवं शहरों में पुलिस बल तैनात हैं तथा

जवानों का गस्ती तेज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम जिले के सभी नागरिकों से निर्मिता पूर्वक निःसंदेह

हर्षोल्लास के साथ दिपावली का त्योहार मनाने का अपिल किया है।