अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
8 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में लक्ष्मी पूजा एवं छठ पर्व के मद्देनजर जिला के बंदेया, टंडवा, मुफ्फसिल एवं दाउदनगर थाना द्वारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

का आयोजन किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य उपस्थित हुए। साथ ही दाउदनगर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर,SDO,ASDO,CO, उपस्थित रहे।