देव से मोहम्मद अरशद अली का रिपोर्ट
देव थाना क्षेत्र के सरगावां पंचायत अंतर्गत भुइयां बिगहा गांव के समीप आज मंगलवार को लगभग 12:00 बजे दोपहर में उत्तर कोयल नहर में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की फिसला पांव और वह उत्तर कोयल नहर में डूब गया।पानी की बहाव तेज होने के कारण युक्त गिरते ही डूब गया।स्थानीय लोगों ने

जब पैर फिसलते हुए देखा तो आसपास के लोगों के बीच हल्ला करके इसकी सूचना दी।हल्ला सुनकर काफी लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना देव थाना को दी गई।सूचना पर देव थाना अध्यक्ष राजगृह प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के मदद से नहर में गोता लगाकर उक्त व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है। उक्त व्यक्ति देव थाना क्षेत्र के भुइयां बिगहा गांव निवासी 60 वर्षीय दशरथ प्रजापति हैं।उत्तर कोयल नहर में कपड़ा धोकर नहाने की तैयारी कर रहे थे तभी उनका पैर फिसल गया।पैर फिसलने से वह डूब गयें।हालांकि खबर भेजे जाने तक डूबा हुआ व्यक्ति नहीं मिल सका है।