अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
31 अक्टूबर (मंगलवार) को पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद अपने कार्यालय कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, SDO , पुलिस उपाधीक्षक(रक्षित), थानाध्यक्ष देव, अंचल पुलिस निरीक्षक मदनपुर अंचल पुलिस निरीक्षक रफीगंज, नवीनगर

थानाध्यक्ष के साथ कार्तिक छठ पर्व की तैयारियां की समीक्षा बैठक किया गया। समीक्षा बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए जिसके अनुसार चिह्नित स्थलों पर बेरिकेटिंग का व्यवस्था, अतिरिक्त पार्किंग का व्यवस्था, ड्रोन के माध्यम से निगरानी, ड्रॉप गेट की व्यवस्था, घाटों पर सही संख्या में तैराकों की तैनाती, निरोधात्मक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया, लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था, इमरजेंसी सेवाओं की उपलब्धता और आवश्यकता, भीड़ नियंत्रण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थानों का सत्यापन और सुरक्षात्मक कारवाई, अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा अधिस्थापन हेतु जगह चिन्हित करना शामिल है।