अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के क्रम में कूल 63 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है। जारी प्रेस नोट के अनुसार हत्या काण्ड मामले में 1, हत्या के प्रयास मामले में 6, खनन मामले में 1, मध निषेध मामले में 17, अजमानतीय वारंट मामले में 31 को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अजमानतीय वारंट निष्पादन 31 तथा विदेशी शराब 72 ली०, महुआ शराब 240 ली०, ट्रक 1, लैपटॉप 1, मोबाइल 2, जप्त किया गया है। वहीं वाहन जांच एवं शमन की राशि 12500 रुपया वसुला गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार सलैया थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सलैया थाना क्षेत्र के

एटकोहिया, तलहत्ति के पहाड़ी/जंगली ईलाकों में छापामारी करते हुए करीब 10, कुण्टल जावा महुआ पास विनष्ट किया गया एवं 05 अवैध भट्ठी को ध्वस्त किया गया। साथ ही 10 लीटर देशी महुआ शराब बरामद/जप्त किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है। तथा पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में कासमा थाना द्वारा करवाई करते हुए, कासमा थाना कांड संख्या- 174/23, दिनांक-14.10.23,धारा-141/323/324/325/307/504/302 के भा. द. वि. के अभियुक्त आशा देवी उम्र 30 वर्ष पति- बुलु यादव ग्राम- बड़की गम्हारिया थाना- कासमा जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ मे अग्रिम करवाई की जा रही हैं।