औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट
ओबरा संत पदारथ भवन में खेत ग्रामीण मजदूरों का प्रखंड सम्मेलन कॉम विनोद पासवान के अध्यक्षता में संम्पन हुआ।सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा माले के जिला सचिव कॉम मुनारिक राम ने किया मुख्य अतिथि के रूप में किसान महासभा के जिला सचिव कॉम कामत प्रसाद यादव व पर्यवेक्षक के रूप में खेग्रामस जिला सचिव कॉम चंद्रमा पासवान मौजूद थे।उद्घाटन करते हुए जिला सचिव कॉम

मुनारिक राम ने कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है संविधान व लोकतंत्र खतरे में है बोलने व रहने की आजादी पर भी खतरा बना हुआ है सैकड़ों वर्षों से बसे आम गरीबों को उजाड़ा जा रहा है।ये सब सोंची समझी साजिश के तहत हो रहा है जब से मोदी सरकार देश के सत्ता पर काबिज हुई है तब से संततियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। गरीबों को शिक्षा स्वस्थ व जीने रहने के आजादी छीन लेने की कोशिश जारी है। भाजपा शासित राज्यों में हत्या बलात्कार दलित आदिवासियों के मुंह पर पेशाब तक किया जा रहा है मणिपुर जहां भाजपा की सरकार है गरीब महिलाओं को नंगा करके बलात्कार कर जस्न मनाया जा रहा है। पुरानी सामन्ती व जमींदारी ब्यवस्था को वापस लाने की भरपूर कोशिस किया जा रहा है आजादी के 75 साल वित्त जाने के बाद भी गरीब जिलत भरी जिंदगी जीने पर मजबूर हैं।औरंगाबाद जिले के संदर्भ में कॉम मुनारिक राम ने कहा कि दिबंधोपध्याय के रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद जिले में 80 हजार एकड़ गैर मजरुआ जमीन मौजूद जिसका छोटी हिसा पर गरीब बसे हुए हैं बाकी बड़े हिसा बैसे भूस्वामियों के कब्जे में है जिनका पैतृक भूमि सैंकड़ों एकड़ है । नवीनगर प्रखंड के गंगाहर, औरंगाबाद प्रखंड के रामपुर,इब्राहिम पुर,नरसिंहा ओबरा प्रखंड के करसांव, तथा महथु में सैकड़ों साल से बसे गरीबों को बेघर करने के लिए प्रशासन के द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है लेकिन भू माफियाओं के कब्जे में हज़ारों एकड सरकारी जमीन है उसपर जिला प्रशासन करवाई कब करेगी।उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि गरीबों के उजाड़ने की करवाई तत्काल बन्द करते हुए अवैध रूप से भु माफियाओं द्वारा कब्जा जमीन को वापस लिया जाय नहीं तो भाकपा माले व खेत मजदूर सभा चुप नहीं बैठेगी गरीबों का गुस्सा फूटेगा हम गरीबों का अपमान बरदास्त नहीं करेंगे और जबरदस्त आंदोलन की शुरुआत होगी। गरीबों के अपमान का बदला 2024 के जुङाव में जरूर लिया जाएगा।
निम्नलिखित नेताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया- कॉम प्रेम राम, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष कॉम सतेंद्र मेहता,कॉम विनोद पासवान,कॉम चन्द्रमा पासवान, कॉम कामत यादव। अंत में 9 सदस्यीय प्रखंड कमिटी बनी जिसका प्रखंड अध्यक्ष कॉम प्रेम राम और प्रखंड सचिव कॉम विनोद पासवान को सर्व सम्मति से चुना गया। अंत मे जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है गरीबों के घरों पर बुल्डोजर चलाना बन्द करो के गगनभेदी नारों के साथ सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की गई।