पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
पटना के बेऊर जेल और फुलवारी शरीफ जेल में आज सुबह डीएम के आदेश पर अचानक छापेमारी की गई। इससे कैदियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान जेल के अंदर कैदियों के सेल की तलाशी ली गई। जांच टीम ने जेल का

कोना – कोना खंगाला। हालांकि जांच टीम को जेल से कुछ भी मिला है या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। जेल अधिकारियों के मुताबिक यह छापेमारी रूटीन चेकअप के तहत की गई।