अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
5 अक्टूबर को औरंगाबाद के योजना भवन में आयोजित मासीक अपराध गोष्ठी में निम्नलिखित दिशा निर्देश दिया गया। जिसके तहत असमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरोध निरोधात्मक कार्रवाई करने बाउंड डाउन की कार्रवाई करने प्रत्येक पंचायत वार्ड वार शांति समिति की बैठक आयोजित करने संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते

हुए उन स्थानों पर शांति समिति की बैठक कर दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु उपस्थित लोगों को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने, दुर्गा पूजा एवं अन्य आने वाले पर्वों को मदे नजर रखते हुए असमाजिक तत्वों, अपराध कर्मियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज कराने हेतु आदेशित किया गया है। तथा संवेदनशील क्षेत्रों में प्रतिमा स्थापित होने वाले स्थलों पर रात्रि में बल (चौकीदार) की प्रतिनियुक्ति करते हुए लगातार गस्ती कराने के अलावे दाउदनगर तथा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा थाना में आयोजित होने वाले शांति समिति की बैठक में स्वयं भाग लेने सांप्रदायिक कांडों में आरोप- पत्रित अपराध कर्मियों के विरुद्ध दागी पंजी में नाम दर्ज करने के अलावे भिन्न-भिन्न कांडों में आरोपियों के गिरफ्तारी, शराबबंदी, अवैध उत्खनन, भूमि विवाद, वाहन चेकिंग, आम जनता से मिलने आदि विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।