नई दिल्ली संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
ज़मीन के बदले नौकरी मामले में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को 50000 के निजी मुचलके पर जमानत मिलने का ख़बर प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार मामले में 16 अक्टूबर को अगली सुनवाई का तिथि मुकर्रर किया गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार दिल्ली शराब घोटाला मामले में राज्य सभा सांसद व आम आदमी पार्टी के

बड़े नेता संजय सिंह के नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा लगभग चार घंटे से छापेमारी और संजय सिंह से पुछ ताछ करने का ख़बर प्राप्त हो रही है। मामले में आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संजय सिंह नरेंद्र मोदी और उनके सरकार के कमजोरी का पर्दाफाश बुलंदी से कर रहे हैं इसी वजह से संजय सिंह को परेशान किया जा रहा है। इधर भाजपा ने कहा है कि संजय सिंह का नाम चार्जशीट में आया है और कानून किसी को नहीं छोड़ेगा।