औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत बैरांव, हरदत्ता और जमुआ बिजली ग्रिड से आए दिन हो रहे अघोषित बिजली कटौती एवं विभागीय अधिकारियों के मनमानी एवं लपरवाही मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक क़दम उठाने की बात बताए हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त फिडर से आय दिन बिजली आपूर्ति बाधित हो रहा है और अधिकारियों द्वारा प्रतिपादित कोई न कोई बहाना ढूंढ लिया जाता है और उपभोक्ताओं को जलील होना पड़ रहा है। दो दिन से इन ग्रामीण क्षेत्रों में शाम होते ही बिजली गुल हो जा रहा है और

ग्रामीण पुरे रात अंधेरे में रात बिताने के लिए लचार हो रहे हैं।आए दिन बच्चों को शाम होते ही बिजली का आंखमिचौली होते रहने से जहां शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है वहीं दो बर्षो से सुखाड़ होने के कारण जलस्तर काफी निचे चले जाने से अधिकांश चपा कल फेल हो चुका है और ग्रामीणों को पेयजल के लिए बिजली पर ही निर्भर हैं। लेकिन बिजली आपूर्ति बाधित रहने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट बना हुआ है।इस संबंध में नव पदस्थापित जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने ख़बर सुप्रभात को बताए कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक क़दम उठाया जाएगा।