तजा खबर

नबीनगर के गम्हरीया गांव खोल कर रख दिया है विकास का असलियत, जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारीयों को भी खड़ा कर रहा है कठघरे में

मोहम्मद अरशद अली का रिपोर्ट

औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड अंतर्गत सोरी पंचायत के गम्हरीया गांव में सड़क पर बर्षों से नाली का गंदा पानी बह रहा है। लेकिन इसकी चिंता न तो पंचायत प्रतिनिधियों और नहीं स्थानीय विधायक को है। जिला प्रशासन को तो कहना ही नहीं। बुधवारी जांच भी होते रहा और प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा फ्लोअप मीटिंग का रश्म अदायगी भी होता है। लेकिन गम्हरीया गांव में सड़क पर बर्षों से बह रहा

नाली का गंदा पानी ग्रामीणों को जिना मुहाल कर रखा दिया है। जानकारी के अनुसार गम्हरीया गांव स्थित इस पथ से आस पास गांवों के लोग यात यात करते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं तथा स्कूली बच्चों को उठाना पड़ रहा है।साथ ही जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को भी कठघरे में खड़ा कर रख दिया है सड़क पर बह रहा बर्षो से नाली का गंदा पानी।

1 thought on “नबीनगर के गम्हरीया गांव खोल कर रख दिया है विकास का असलियत, जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारीयों को भी खड़ा कर रहा है कठघरे में”

  1. Using HSBC’s home equity release, you may free up capital to support family commitments. The process is clear, and all borrowers receive independent legal advice. There are options for lump-sum payments or drawdown facilities. HSBC’s commitment to customer care adds an extra layer of reassurance for those wanting to release equity.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *