देव से मोहम्मद अरशद अली का रिपोर्ट
औरंगाबाद:भलुआही SSB ने बालूगंज क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाया स्वच्छता अभीयान देव प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित ढिबरा थाना क्षेत्र के भलुआही में स्थित 29वीं सशस्त्र सीमा बल,,एसएसबी के कमांडेंट एक के गुप्ता के निर्देशानुसार ए’ समवाय भलुआही के सहायक कमांडेंट शिवांग पांडे के नेतृत्व में रविवार को स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत 1 तारीख 1 घंटा श्रमदान का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम बालूगंज स्थित ढिबरा थाना अंतर्गत बालूगंज

बाजार देवी मंदिर बरांडा तथा कैम्प्स एरिया में किया गया।जिसमें सहायक कमांडेंट शिवांक पांडे ढिबरा थाना अध्यक्ष पवन कुमार सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार मनीष कुमार डॉक्टर सीपी सिंह बरांडा रामपुर पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुमार के साथ एसएसबी के जवानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आसपास के 60 से 70 लोगों ने SSB के जवानों को सहयोग किया। इस कार्यक्रम के तहत सभी जगह साफ-सफाई किया गया।सहायक कमाने शिवांक पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि एक भारत स्वच्छ भारत हो। ज्ञात हो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर स्वच्छता ही सेवा के तहत 1 अक्टूबर को 1 तारीख 1 घंटा श्रमदान कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।