तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस केन्द्र में चला स्वक्षता अभियान, जिले में अभियान चलाकर कई आरोपितों को रात्रि में किया गया गिरफ्तार,

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के क्रम में कूल 50 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है।  जारी  प्रेस नोट के अनुसार डकैती मामले में 1,अनु०जाति/जनजाति मामले में 2, हत्या के प्रयास मामले में 8, परिक्षा अधिनियम

मामले 1, पोक्सो एक्ट मामले में 1, पुलिस पर हमला मामले में 1, खनन मामले में 4,  विविध काण्ड मामले में 5, मध निषेध मामले में 17, अजमानतीय वारंट मामले में 19 को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अजमानतीय वारंट निष्पादन 19 तथा  देशी शराब 103.5 ली०, विदेशी शराब 8.09 ली०, महुआ शराब 27 ली०, ट्रैक्टर 2, बालू 1930 सीएफटी, बाइक 1, कार 2, ट्रक 1, तसला 2, सडा़ महुआ 270 किलो जप्त किया गया है‌। वहीं वाहन जांच एवं शमन की राशि  20500 रुपया वसुला गया है। एक अन्य

जानकारी के पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में VCNB के तहत पुलिस निरीक्षक स्तर से की गई विशेष छापामारी अभियान में जिला के विभिन्न थानों में वांछित कई अजमानतीय वारंटी एवं कांडों में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। तथा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पुलिस केन्द्र औरंगाबाद में सफाई अभियान चलाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *