अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
29 सितम्बर को औरंगाबाद जिला के जम्होर थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए, एक कार से 2496 बोतल प्रति बोतल 180ml का कुल-449.280

लीटर अंग्रेजी शराब (गोवा निर्मित) को बरामद किया गया। जम्होर थाना कांड संख्या- 199/23 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।