अम्बा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चर्चित इलाकों में बिजली आपूर्ति के लिए नबीनगर विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत हरदत्ता, बैरांव तथा जमुवा विद्युत फीडर बनाया गया है। लेकिन इस विद्युत फिडर से आय दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहना और शाम होते ही बिजली गुल हो जाना आम बात हो गई है। उपभोक्ताओं द्वारा स्थानीय विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा यदि उनके मोबाइल फोन पर call किया जाता है तो call riciv करना भी

अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मर्जी पर निर्भर करता है। यदि किसी तरह call riciv कर लिया जाता है तो केवल तरह तरह का बहानेबाजी एवं कोरे आश्वासन ही मिलता है लेकिन बिजली आपूर्ति ब्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाता है। सबसे बुरा हाल महराजगंज फिडर का है। ग्रामीणों को माने तो शाम होते ही बिजली गुल हो जाने से बच्चों का पठन पाठन के अलावे पेयजल आपूर्ति भी ठप हो जाया करता है। चुके औसत से कम बारिश होने के वजह से इन क्षेत्रों में जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण अधिकांश चपा कल ज़बाब दे दिया है ऐसे में ग्रामीण पेयजल के लिए बिजली पर निर्भर हो गए हैं। आज बृहस्पतिवार को भी यही हाल रहा। शाम होते ही बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण पुरे इलाके में अंधेरा छा गया है।