अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
25 सितम्बर को ओबरा थाना कांड संख्या -410/23 दिनांक 25.09.23, धारा-302/34 भा.द.वि. के नामजद अभियुक्त 1.पप्पु यादव पिता-बिरजु यादव ग्राम भरूब टोला-हरिहर बिगहा थाना-ओबरा को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।