पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई। इस बैठक में कुल 10 एजेंडो पर मुहर लगी है। बिहार में कुल 28 यातायात थानों के लिए 849 पद सृजन की स्वीकृति कैबिनेट में की गई है। 28 यातायात थानों न में कुल

4215 पद खाली थें, जिनमें से 3366 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। अब 849 पदों पर नियुक्ति कि आज स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं IGIMS मैं मुफ्त दवा व चिकित्सा पर भी सरकार ने मोहर लगा दी है।