अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात का रिपोर्ट
21 सितम्बर को गरीब भूमिहीन परिवारों के घरों पर बुल्डोजर चलाये जाने के खिलाफ भाकपा माले नवीनगर की ओर से एकदिवसीय धरना नबीनगर प्रखंड कार्यालय पर

दिया। धरना के मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी के जिला सचिव कॉम मुनारिक राम ने संम्बोधित किया ।मांगों से संम्बन्धित ज्ञापन अचल पदाधिकारी को सौंपा गया तथा वार्ता किया गया सभी गरबों को जो वर्षों से बसे हुए हैं उन्हें आवासीय पर्चा निर्गत करने का आश्वासन अंचल पदाधिकारी ने धरनार्थियों को दिया।