देव से मो अरशद अली कि रिपोर्ट
औरंगाबाद : देव प्रखंड क्षेत्र के बि एल ओ के पद पर कार्यरत शिक्षकों ने आज दिनांक 19 सितम्बर को सामूहिक रूप से बि एल ओ के पद से इस्तीफा दे दिया इस संदर्भ में बि एल ओ के 77 सदस्यीय समूह ने सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग बिहार सरकार के ज्ञापांक 1175

दिनांक 4/7/2023के आदेशानुसार शिक्षकों की प्रति नियुक्ति किसी भी गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं करनी है परंतु निर्वाचन विभाग के द्वारा शिक्षकों को बि एल ओ के रूप में प्रति नियुक्त किया गया है और उनसे कार्यालय अवधि के बाद काम लिया जाता है इसी के विरोध हम लोगों ने सामूहिक इस्तीफा दिया उन्होंने कहा कि अगर निर्वाचन विभाग को शिक्षकों से काम लेना है तो विद्यालय कार्य अवधि के अंतर्गत काम लें हम लोग कार्यालय अवधि से पहले और बाद में काम नहीं करेंगे प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं निर्वाचन पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में प्रखंड क्षेत्र के 77 बि एल ओ ने हस्ताक्षर किया है हस्ताक्षर करने वाले लोगों में विपिन बिहारी संजय प्रजापति रविंद्र कुमार गोपाल प्रसाद जितेंद्र कुमार सिंह शिव प्रकाश मनोज कुमार मोहम्मद वसीम अब्दुल गफ्फार मोहम्मद ग़ालिब अरुण जय मोहम्मद शकील सुनील कुमार अजय कुमार गुलाम हैदर राजेंद्र कुमार अर्जुन कुमार यादव आदि शामिल है।