देव से मोहम्मद अरशद अली का रिपोर्ट
औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड अंतर्गत सरगांवा पंचायत के ग्राम मझीगांवा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 108 के सेविका शर्मिला कुमारी का मनमानी एवं लपरवाही का आलम यह है कि वे कभी भी समयानुसार आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं पहुंचती है। फलस्वरूप जिन उद्देश्यों के लिए सरकार द्वारा यहां आंगनबाड़ी केंद्र का स्थापना किया गया है और इसके लिए

सरकार पानी के तरह पैसा बहा रही है आज सब बेकार साबित हो रहा है। ग्रामीणों को माने तो केन्द्र पर पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाले पोषाहार में भी कटौती किया जा रहा है तथा सरकार और विभाग को लाखों रुपए का चुना लगाया जा रहा है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भी जन

शिकायत के बावजूद नजर अंदाज कर रहे हैं या फिर उनके मिली भगत से यह सब हो रहा है यह तो उच्च स्तरीय जांच से ही पुरे मामला प्रकाश में आएगा। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भी पुरे मामले को नजरअंदाज आखिर क्यों किया जा रहा है यह भी धिरे धिरे पहेली बनते जा रहा है।इस संबंध में ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा केवल जांच का महज खानापूर्ति कर लिया जाता है तथा दोषियों को बचाव में जांचकर्ताओं द्वारा कार्य किया जा रहा है जो एक गंभीर मामला है।