तजा खबर

हसपुरा प्रखंड मुख्यालय में सम्मान समारोह आयोजित

हसपुरा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित ड्रीम पैलेस में रक्त वीर योद्धा औरंगाबाद के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कैनाल मैन लौंगी भुइयां , समाजसेवी व जदयू नेता सुनील कुमार, ने संयुक्त रूप से किया। आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत साहित्यकार शंभू शरण सत्यार्थी ने किया।कार्यक्रम का संचालन शाहवाज मिन्हाज ने किया।


तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में सुनील कुमार ने कहा कि आग रक्तवीरों के बीच अपने आपको पाकर काफी गौरवान्वित हूं। इसकी प्रशंसा जितनी भी की जाए, कम ही होगी ।क्योंकि रक्तदान करना महादान होता है। यहां के नौजवानों ने एक प्रेरणादायक मैसेज दिया है। प्रो. अलखदेव प्रसाद ‘अचल’ ने कहा कि आज के समाज में जहां लोग खून के प्यासे हैं ,वहां ऐसे रक्तवीर योद्धाओं ने अपना खून देकर, लोगों की जान बचाकर सराहनीय अभियान चलाया है।
इस अवसर देश के विभिन्न राज्यों से आए रक्तवीर योद्धाओं को मेमोंटो और प्रमाण पत्र देकर जिन्हें सम्मानित किया गया , उनमें मा महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति छत्तीसगढ़, जय महाराणा प्रताप समूह खंडवा मध्यप्रदेश, वक्त सेवा समिति बिहार, अखिल भारतीय युवा शक्ति आसनसोल,यूथ ब्लड डोनर ऑर्गेनाइजेशन कुरुक्षेत्र हरियाणा,संपर्ण एक नेक पहल धनबाद, बी बी डी ए बोकारो, वैशाली ब्लड लाइन परिवार,जय बंगला वाहिनी बेगूसराय,हम हैं रक्तवीर आजमगढ़ यू पी,भूली ब्लड डोनर ग्रुप धनबाद, रक्त वीर टीम गढ़वा, दीया रक्त अग्रदूत बिहार,कपल ब्लड डोनर कविता मिश्र,विवेक मिश्रा ,ब्लड ऑन डिमांड दिल्ली,रुद्रा फाउंडेशन ऑफ इंडिया सहित बिहार की कई दर्जन संस्था प्रमुख रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अभय कुमार पिंटू, जयप्रकाश कुमार, दीपक कुमार,राजू भारती, अनीश केसरी, रॉकी गुप्ता, विवेक कुमार, मिथिलेश कुमार शर्मा, राजकुमार, हिमांशु गुप्ता, रिशु कुमार, अंकित कुमार, विकास कुमार की भूमिका काफी सराहनीय रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *