केन्द्रीय डेस्क न्यूज खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाई है, उसका खुलासा हों गया है। इस विशेष सत्र में आजादी के 75 सालों पर संविधान सभा को लेकर आज तक की उपलब्धियां पर चर्चा होगी। एजेंडे में चार बिलों का भी जिक्र हैं। इसमें

एडवोकेट बिल, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल बिल 2023, पोस्ट बिल और चीफ इलेक्शन कमीश्नर एंड अदर इलेक्शन कमीश्नर बिल है। सत्र से पहले 17 सितंबर को एक सर्वजानिया बैठक ही बुलाई गई है।