औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट
09 सितम्बर की रात्री, पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में VCNB के तहत पुलिस निरीक्षक स्तर से की गई विशेष छापामारी अभियान में जिला के थाना विभिन्न थानों में वांछित कई अजमानतीय वारंटी एवं कांडों में वांछित

अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, 10 सितम्बर को जिला के जम्होर थाना क्षेत्र में मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए, रॉयल क्लासिक शराब 180 ml के कुल-17 बोतल एवं दो (02) ली. महुआ शराब के साथ सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जम्होर थाना

काण्ड संख्या-184/23, दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है तथा 10 सितम्बर को औरंगाबाद के नरारी कला खुर्द थाना अंतर्गत पुनपुन नदी में शौच करने के क्रम में पवन कुमार {26} पिता रामचंद्र गाँव अदमा का पैर फिसलने के कारण नदी में डूबने से मौत हो गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय ग्रामीणों के मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम हेतु, सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है। मृतक के परिजन के आवेदन पर अग्रतर करवाई की जा रही है स्थिति समान्य है।