संवाद सूत्र हंटरगंज (चतरा) खबर सुप्रभात
गुरु नानक आइडियल पब्लिक स्कूल में बहुत ही धूम धाम से मना शिक्षक दिवस समारोह जिसमे छोटे छोटे बच्चे अपना डांस सॉन्ग नाटक कृष्ण बाल लीला की प्रस्तुति दिए इस कार्यक्रम के विधिवत उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी

अभिषेक पांडे दीप प्रज्ज्वलित करके किए और इनके साथ उपस्थित ग्राम के मुखिया अशोक कुमार यादव जी, पंचायत समिति वकील खान जी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सरदार ज्ञान सिंह जी,प्रधान प्रताप सिंह जी, गांव के सज्जन पुरुष कृष्ण कुमार सिंह जी और बच्चों के अभिवाकगण भी उपस्थित थे। साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरदार करनजीत सिंह,डायरेक्टर सरदार समरजीत सिंह,कन्वेनर सरदार नंदकिशोर सिंह जी बीडीओ सर को फूलों की गुलदस्ता के साथ सम्मानित किए।