तजा खबर

आमस प्रखंड मुख्यालय पर किसान महासभा का विशाल धरना – प्रदर्शन

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

अखिल भारतीय किसान महासभा एवं संयुक्त किसान मोर्चा आमस प्रखण्ड इकाई के बैनर तले आमस प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ।भेटेनरी हास्पिटल पर हजारों किसान मजदूर का जमावड़ा लगा । वहीं से जुलूस निकाला गया जो आमस बाजार होते हुए प्रखंड परिसर में आने के बाद सभा में तब्दील हो गया । मंच के माध्यम से 14 सूत्री मांगों को केन्द्रित करते हुए वक्ताओं ने

कहा कि अगर सरकार किसानों और मजदूरों के मांगों को पूरा नहीं करती है तो लाचार होकर आमस की जनता प्रखंड में तालाबंदी और जी० टी० रोड जाम करने से भी पीछे नहीं हटेगी । प्रदर्शनकारियों के मांगों में मुख्य हैं – आमस को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करो ,हड़ही सरबहना बांध परियोजना और सोनदाहा डैम परियोजना चालू करो , मजदूरों को

अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ना बंद करो, मजदूरों को 3 डी० आवास भूमि देना सुनिश्चित करो आदि। अंत में बी० डी० ओ० ,आमस को मांग पत्र सौंपा गया । इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसान महासभा बिहार राज्य परिषद् के सह सचिव बालेश्वर प्रसाद यादव, भाकपा माले के गया जिला इकाई के साथी राम लखन प्रसाद , शीला वर्मा, किसान महासभा के साथी महेंद्र मांझी ,मो० रसीद अंसारी, डॉ उदय प्रसाद , जितेंद्र यादव पूर्व मुखिया, राम विजय यादव वार्ड सदस्य, उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के सम्मानित अध्यक्ष जयनंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार , उपाध्यक्ष धनेश यादव, मिडिया प्रभारी साथी धनंजय कुमार उर्फ दारा सिंह, रफीगंज प्रखंड सचिव साथी महेंद्र सिंह , अध्यक्ष साथी राम प्रवेश सिंह , C P I M ( U ) के रामू मंडल , साथी लालदेव मंडल , द्वारका प्रसाद , बृक्ष प्रसाद , साथी अजय कुमार वर्मा , पारस नाथ सिंह, नगीना पासवान समेत हजारों महिला पुरुष शामिल हुए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *