अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
नवीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाउड़ से अरुण कुमार उम्र 28 वर्ष पिता कमलेश सिंह ग्राम महादी थाना ओबरा जिला औरंगाबाद को 41 कार्टून देसी टनाका शराब झारखंड निर्मित प्रति कार्टून 48 बोतल कुल-1968 बोतल कुल मात्रा

354.24 लीटर तथा एक मारुति सुजुकी उजाला रंग कार रजिस्ट्रेशन नंबर UP65AJ-0504 के साथ गिरफ्तार किया गया है नवीनगर थाना कांड संख्या 356/23 दिनांक 4/9/23 धारा 30(a)बिहार मध्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। तथा नवीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेनी बीघा से

सुनील कुमार उम्र 35 वर्ष पिता कपिल देव राम ग्राम शंकरपुर थाना जम्होर जिला औरंगाबाद को एक बोतल ICONIQ WHITE अंग्रेजी शराब मात्र 750ml बैच नंबर-002/L1 के साथ नशे के हालात में तथा एक होंडा अमेज कर काला रंग का रजिस्ट्रेशन नंबरBR01EY-6195 के साथ गिरफ्तार किया गया रेफरल अस्पताल नबीनगर में शराब पीने की पुष्टि थाना लाया गया नवीनगर थाना कांड संख्या 355/23 दिनांक 4/9/23 धारा 30 (ए) बिहार मध्य निषेध उत्पाद (संशोधित) अधिनियम 2018 एवं 37 बिहार मध्य निषेध उत्पाद (संशोधित) अधिनियम 2022 विरुद्ध गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार एवं जप्त होंडा अमेज कर रजिस्ट्रेशन नंबर के स्वामी के विरुद्ध दर्ज कर आगे में कार्रवाई की जा रही है।