औरंगाबाद संवाद सूत्र खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
रफीगंज प्रखंड के भदवा बाजार मे कुछ दिन पूर्व असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी कि गई थी जिसमें कुछ वाहन एवं विधवा गरीब दलित महिला कि दुकान भी जला दी गई थी उसी दुकान से अपने पुरे परिवार का भरण पोषण करती थी आज वो गरीब दलित महिला बेसहारा हो गई है

लोजपा (रामविलास)के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह गरीब दलित महिला को आर्थिक सहायता किये है तथा उसकी न्याय के लिए रफीगंज थानाध्यक्ष से मिलकर उस कांड को उदभेदन करने के लिए कहा गया है थानाध्यक्ष के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा रफीगंज अंचलाधिकारी से मिलकर गरीब

पीड़ित दलित महिला को सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने कि बात कही गई है आगामी कुछ दिनों में अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो प्रमोद कुमार सिंह जी के अध्यक्षता में लोजपा (रामविलास) के सैकड़ों कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेगी और सरकार को झुकने पर मजबुर कर देगी।
हमारे साथ अजय पासवान पूर्व जिला पार्षद सह पंचायत समिति सदस्य,मंटू शर्मा पंचायत समिति सदस्य,सुधीर शर्मा अध्यक्ष स्मृति मंच लोजपा(रा.),शंभु कुमार सिंह प्रखंड अध्यक्ष मदनपुर, राहुल कुमार सिंह प्रखंड प्रवक्ता मदनपुर, लोजपा(रा.), राजेश पासवान प्रखंड अध्यक्ष रफीगंज लोजपा(रा.),भोला चौधरी पूर्व मुखिया, बिनोद सिंह, उमेश पासवान,रामलायक सिंह, सुनील सिंह, सुर्यदीप यादव, बिपिन कुमार सिंह, सिंटू सिंह मौजूद थे।