तजा खबर

श्रद्धांजलि सभा सह कार्यशाला का आयोजन

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

कुटुंबा मंडल कार्यालय में वोटर चेतना महाअभियान के तहत कुटुंबा विधान सभा कार्य शाला का आयोजन सह डा.रामलखन्न विश्वकर्मा के याद में शोकसभा का भी आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने किया।इस कार्यशाला में जिला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह,विधानसभा प्रभारी उदय प्रताप

सिंह,कुटुंबा विधानसभा पालक ईश्वर दयाल सिंह,कुटुंबा मंडल के वरिष्ट कार्यकर्ता जगनारायण पांडे,कुटुंबा मंडल उपाध्यक्ष मृत्युंजय पांडे,डा. साकेत कुमार,मौलेष कुमार सिंह,सत्येंद्र आजाद,जिला प्रवक्ता दीपक सिंह, संडा मंडल महामंत्री,अमरेश मिश्र,एडवोकेट रौशन कुमार इत्यादि लोगों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का मुख्य विषय हर बूथ पर bla 2 बना कर 10 सितंबर से पहले जिला कार्यालय जमा करना है।सभी शक्तिकेंद्र प्रमुख इसे अतिआवश्यक समझ

कार्य को पूरा करेंगे।उसके बाद जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा नहीं होगा।जिला अध्यक्ष के द्वारा ईश्वर दयाल सिंह को कुटुंबा विधान सभा का bla 1 बनाया गया है।हर बूथ का bla 2 बना कर व bla 1 दोनो का हस्ताक्षरित फॉर्मेट जिला निर्वाचन कार्यालय में 10 सितंबर तक जमा कर देना है।अगली बैठक 8 सितंबर को मंडल कार्यालय में होगी जिसमे सभी शक्तिकेंद्र प्रमुख मंडल अध्यक्ष को bla 2 का फॉर्मेट सुपुर्द करेंगें। बैठक के बाद शोक सभा किया गया जिसमे सभी लोगों ने दो मिनट मौन रख मन ही मन आत्मा के शांति हेतु प्रार्थना किया गया।जगनारायण पाण्डेय ने उनके बारे में बताया कि वे बहुत ही ईमानदार और नेक दिल इंसान थे,वे जनसंघ के टाइम पार्टी के वफादार कार्यकर्ता थे,उन्होंने मरते दम तक गरीबों की सेवा की।

2 thoughts on “श्रद्धांजलि सभा सह कार्यशाला का आयोजन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *