देव से अरशद अली का रिपोर्ट
औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड अधिकांश क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से उपभोक्ता अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान है क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व कटौती कब होगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिलती है देव बिजली विभाग के अभियंता भी सही जानकारी नहीं दे पाते हैं शनिवार को लगभग 6:00 बजे से बिजली रात भर गुल रहे सुबह रविवार को 6:00 बजे

बिजली आई ग्रामीणों का कहना है यह डेली का धंधा बिजली विभाग बना लिया है शाम 6:00 बजे डेली बिजली ठप हो जाती है और फिर 10:00 बजे रात को देती है रात भर यही ड्रामा करता रहता है हम लोगों को बच्चा का पढ़ाई लिखाई ठप हो चुका है हम लोग का घर में रोशनी का कोई साधन नहीं है जिसके कारण बच्चा पढ़ नहीं पा रहा है ग्रामीणों का कहना है कम से कम शाम 6:00 बजे से 10:00 बजे तक बिजली ना काटे कम से कम बच्चा पढ़ सके इस ऊमस भरी गर्मी से रात भर ग्रामीण सो नहीं पाए इस पर बिजली विभाग ध्यान दें।