अंबा खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार के दादी की मौत आज तड़के शुबह हो जाने की खबर प्राप्त हुई है दिवंगत आत्मा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बैराव में शुक्रवार को 8 बजे शुबह किया जाएगा। ज्ञात हो की 1

सितंबर को कुटुंबा बीडीसी के बैठक पर संस्य कायम हो गया है। इस संबंध में पूछे जानें पर प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने खबर सुप्रभात को बताया की दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के स्थिति में स्वयं तो बीडीसी के बैठक में उपस्थित नहीं हो सकेंगे। प्रखंड पंचायत राज्य पदाधिकारी और अन्य संबंधित लोग यदि चाहें तो उप प्रमुख के उपस्थिति में बैठक किया जा सकता हैं। बता दें की 18 अगस्त को भी बीडीसी के बैठक कोरम पूरा नहीं होने के स्थिति बीडीसी के बैठक स्थगित हो गया था।