अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
रक्षाबंधन के शुअवसर पर मध्य विद्यालय बैराव के प्रांगण मे स्थित पीपल बृक्ष मे प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार प्रधानाध्यापक सीताराम चौधरी जी के द्वारा सामूहिक रूप से राखी बांध कर बृक्ष की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। इस मौके प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार ने बृक्ष के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की प्रकृति के द्वारा हमलोगो को बृक्ष के रूप मे अनमोल तोहफा मिला हुआ हैं इसके रक्षा किये

बैगर मानव जीवन संभव नही हैं इसलिए हम सभी को आज बृक्ष लगाने एवं बृक्ष को बचाने की शंकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षक रामपति राम, नित्यानंद राय, सुरेंद्र कुमार,मनोज कुमार सिंह, करन कुमार, अंकित, राहुल समेत शैकड़ो छात्र छात्राएं भाग लिए।