अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए पुलिस अभियान के क्रम में कूल 24 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है। जारी प्रेस नोट के अनुसार हत्या काण्ड मामले में 2, पोक्सो एक्ट मामले में 1, मध निषेध मामले में 5, हत्या के प्रयास मामले में 1, अजमानतीय कांड में 3 को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अजमानतीय वारंट निष्पादन 3 तथा देशी शराब 86.4 ली०, महुआ शराब 17 ली०, टेम्पु 1जप्त किया गया है। वहीं शमन की राशि तथा वाहन जांच के क्रम में 20500 रू वसुला गया है एक अन्य जानकारी के अनुसार

ओबरा थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत सोन नदी दियारा ईलाके में छापामारी करते हुए करीब 40000 लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब/महुआ जावा पास विनष्ट किया गया। साथ ही 110 लीटर देशी महुआ शराब बरामद/जप्त

किया गया। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है तथा पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में जिला के महिला थाना द्वारा छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल/कोचिंग के आस-पास सघन गश्ती निरंतर की जा रही है।
Using HSBC’s home equity release, you may free up capital to support personal projects. The process is safe, and all borrowers receive professional support. You have access to lump-sum payments or drawdown facilities. HSBC’s long-standing reputation adds an extra layer of reassurance for those seeking to unlock home value.