तजा खबर

शराब के ठिकानों पर छापेमारी करने गई रिसियप पुलिस पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

अम्बुज

औरंगाबाद के रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव में रविवार को पुलिस अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई थी। इस दौरान शराब माफियाओं ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि, पुलिस दोबारा वहां पर छापा डालने गई है। पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब माफियाओं के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं। अगर कहीं पुलिस उनके धंधे में बाधक बनती है तो वे उनपर सीधा हमला करने तक से गुरेज नहीं करते। ताजा मामला औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड में रिसियप थाना के घेउरा गांव का है। जहां रविवार को अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस पर शराब माफियाओं ने

जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है। घायलों में एएसआई वाजिद आलम और दो सिपाही शामिल हैं।रिसियप थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को खुफिया इनपुट मिला कि घेउरा गांव में अवैध शराब का बड़ा कारोबार चल रहा है। वहां अवैध शराब उत्पादन की मिनी फैक्ट्री संचालित की जा रही है। रात के अंधेरे में ही नहीं दिन के उजाले में भी शराब की चुलाई की जा रही है। चुलाई महुआ शराब को ट्यूब और पॉलीथिन कैरी बैग में भरकर होल सेल में बिक्री की जा रही है। इस सूचना पर सिविल ड्रेस में एएसआई वाजिद आलम के नेतृत्व में रिसियप पुलिस सदल बल घेउरा गांव स्थित अवैध शराब के ठिकाने पर पहुंची।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री के संचालक से ग्राहक बनकर पहले तो शराब खरीदी। उसके बाद रंगेहाथ धंधेबाज को दबोच लिया। धंधेबाज को दबोचते ही उसे छुड़ाने के लिए शराब माफियाओं ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एएसआई वाजिद आलम और दो अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। हमले में एएसआई का हाथ टूटा है। सर भी फटा है और गंभीर चोटें आई हैं। हमले के बाद साथी पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को आननफानन में इलाज के लिए रिसियप स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर लाया गया। जहां मरहम पट्टी के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया।हालांकि शराब माफियाओं के हमले के बाद पुलिस टीम को पहले तो मौके से जाना पड़ा। लेकिन घायल पुलिसकर्मियों के इलाज का प्रबंध करने के बाद कुछ ही देर में रिसियप पुलिस आसपास के थानों की पुलिस और जिला मुख्यालय से भारी संख्या में आए जवानों के साथ दोबारा मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे गांव में संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान 12 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। गांव में पुलिस की छापेमारी अभी भी जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *