औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जिला मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों लगातार बिजली का हो रहे अघोषित कटौती तथा इससे उत्पन्न परेशानी से सोशल मीडिया के पत्रकारों द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर अवगत कराया। पत्रकारों ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावे कुटुम्बा प्रखंड में जल स्तर नीचे चले जाने के बाद

पेयजल संकट गहराया हुआ है। कम बारिश होने के स्थिति में कुटुम्बा प्रखंड सुखाड़ के चपेट में है। किसान यदि किसी तरह थोड़ा बहुत धान के बुवाई भी किये है तो बिजली का अघोषित कटौती तथा स्थानीय अधिकारियों का मनमानी, तानाशाही और जनविरोधी रवैया से लगाए गए फसल को बचाना मुश्किल हो गया है। पत्रकारों ने अधीक्षण अभियंता को यह भी बताया कि जब सुबह शाम बच्चों को पढ़ने का समय होता है उसी वक्त बिजली गुल हो जाने के कारण बच्चों का पठन पाठन बाधित हो रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों का आलम यह है कि उपभोक्ताओं का मोबाइल फोन भी रिसीव करना मुनासिब नहीं समझते हैं। फलस्वरूप ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है तथा कभी भी जनाक्रोश फुटकर सड़क पर उतर सकता है। अधीक्षण अभियंता ने पत्रकारों द्वारा रखे गए जनसमस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनें और संज्ञान लेते हुए सभी समस्याओं को जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिए। साथ ही उन्होंने दुःख ब्यक्त करते हुए कहा कि अम्बा थाना क्षेत्र में ही कुछ असमाजिक तत्वों का गिरोह एक जेई एवं अन्य विद्युत कर्मियों पर जान लेवा हमला किया और सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाया गया था। अधीक्षण अभियंता ने मिडिया के माध्यम से आम लोगों से अपेक्षित सहयोग करने का भी अपील किया।