औरंगाबाद खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
स्थानीय सूत्रों से यह आसूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थाना अंतर्गत पचरुखिया एवं इसके आसपास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा घटना कारित किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद एवं समादेष्टा 205 कोबरा के संयुक्त निर्देशन एवं मार्गदर्शन में

205 कोबरा के सहायक समादेष्टा रॉबर्ट हांकीप के नेतृत्व में सीआरपीएफ 205 कोबरा, 159 वाहिनी सीआरपीएफ, एसटीएफ तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा 23 अगस्त को मदनपुर थाना अंतर्गत पचरुखिया, करीबाडोभा, बंदी, सहिया पहाड़, कसमर थान, दुमुहान एवं इसके आसपास क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान के दौरान हथियार एवं कारतूस को बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार SLR 7.62 Rifile – nos, SLR 7.62 Ammunition 102 nos, SLR 7.62 Rifile Magzine – 102 nos बरामद किया गया है।