अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
20 अगस्त को औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के चरैया एवं मुरगड़ा के पहाड़ी/जंगली ईलाकों में अवैध शराब करीब -5000 लीटर महुआ जावा पास विनष्ट किया गया एवं 06 अवैध भट्ठी को ध्वस्त किया गया। साथ ही 245 लीटर

देशी महुआ शराब बरामद/जप्त किया गया है। मामले में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है इसके अलावे हसपुरा थाना कांड संख्या-231/23, दिनांक 15/08/23, धारा-366(A) के आरोपी गोबिंद को गिरफ्तार कर अप्रिता गुड़िया को सूरत, गुजरात से सकुशल बरामद कर लिया गया।