तजा खबर

औरंगाबाद में अति सुरक्षित क्षेत्र से बाइक चोरी, नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज, हाई अलर्ट का भी चोरों पर असर नहीं

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिला समाहरणालय के मुख्य गेट के सटे अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक भवन के दरवाजे पर से 15 अगस्त को एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर B R 26 L- 2888चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में ढिबरा थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अनिरुद्ध सिंह ने स्थानीय नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते

हुए सीसीटीवी कैमरा से फ़ुटेज खंगालकर चोरों का गिरफ्तारी तथा बाइक बरामदगी के लिए गुहार लगाया है। आवेदन के आलोक में नगर थाना कांड संख्या 379/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ है। इस संबंध में अनिरुद्ध सिंह ने खबर सुप्रभात को बताया कि 15 अगस्त को पुरे जिला हाई अलर्ट पर था। बावजूद जिला मुख्यालय के सर्वाधिक सुरक्षित स्थान से चोरों द्वारा बाइक का चोरी कर सफलता पूर्वक भाग निकलना शहर में पुलिस गश्ती तथा हाई अलर्ट पर सवाल खड़ा कर दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *