अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
देव दक्षिणी क्षेत्र के जिला पार्षद सदस्य गायत्री देवी ने प्रेस बिज्ञपती जारी करते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र बिलकुल सुखाड़ के चपेट में आ गया है।प्रशासनिक पदाधिकारी चुप चाप हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं मैं जिला पदाधिकारी महोदय को सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराई हूं तथा बिजली विभाग के एसडीओ को 24 घंटा निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए कहा गया है ताकि क्षेत्र की जनता को
![](https://khabarsuprabhat.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230812-WA0008.jpg)
कुछ राहत मिले । बिदित हो की ये क्षेत्र गरीबी का दंश झेल रहा है अधिकतर लोग खेती किसानी मजदूरी पर निर्भर करते हैं सिंचाई का कोई साधन नहीं है लोग भगवान भरोसे जिंदगी जी रहे हैं मैं यथा सम्भव मदद करने के लिए कृत संकल्पित हूं सड़क से लेकर सदन तक जनता के लिए संघर्ष करूंगी । 9अगस्त को बिजली विभाग के लापरवाही से चंदा ग्राम निवासी जयपाल पासवान 32 वर्ष की मिर्तू बिजली करंट लग जाने के कारण हो गई है बिजली के तार पोल जर्जर हो गया है जिसे अविलंब बदलने की जरूरत है।सरकार से मुवाबजे की मांग की गई है।