जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 114 वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन शकुराबाद के कुरहारी गांव में किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया। इस पावन अवसर पर उपस्थित योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है की मनुष्य को अब आए दिन इससे खतरा महसूस हो रहा है एवं सरकार के द्वारा अब विभिन्न प्रकार की गतिविधियां

चलाकरस प्रदूषण को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।योगेन्द्र प्रसाद जी ने अपना 54वां जन्मदिन पौधरोपण करके मनाया।इस मौके पर गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक रंगेश कुमार ने कहा की गायत्री परिवार के द्वारा निःस्वार्थ भाव से जन कल्याण हेतु पौधारोपण किया जा रहा है ताकि अमजनों को इस ओर प्रेरित किया जा सके अगर जल्द ही इस दिशा में आमजनों ने भागीदारी लेना नही शुरू किया तो वह दिन दूर नही जब लोगों को पेयजल के साथ साथ ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में नही मिल पाएगा एवं किसी प्रकार की कोई आपदा आयेगी तो लोग त्राहि-त्राहि करना शुरू कर देंगे जैसे की हम सभी पिछले समय में कोरोना के समय भली भांति देख चूके हैं आमजन इस मामले में गंभीरता नही ले रहे हैं जो की एक बहुत बड़े खतरे को निमंत्रण दे रहे हैं अतः हम जिले वासियों से यह अपील करना चाहेंगे की इस दिशा में कदम बढ़ाकर सभी लोग पौधारोपण में अपने अपने स्तर से प्रयास करें ताकि हम व हमारी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रह सकें।
इस अवसर पर रंगेश कुमार, कौशल कुमार, प्रवीण कुमार,धर्मेन्द्र कुमार, नागेन्द्र कुमार,मंटू जी,गोपीकृष्ण,विनोद कुमार उपस्थित थे।