जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
05अगस्त (शनिवार) को जहानाबाद मोड़ स्थित मजार पर सुवह सुबह सुबह परिजनों के साथ मात्था टेकने गई एक महिला मजार से निकलते समय छोटे दरवाजे के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उनके सर में गंभीर चोटे आई है, घायल महिला आरा जिले के निवासी है जो कि अपने भगिने की शादी में जहानाबाद के खान बहादुर रोड स्थित परिजन किया आई हुई थी, तभी सुबह सुबह मात्था टेकने हेतु सभी परिजन के साथ में मजार गई थी तभी यह घटना घटी है।