जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट मठीयापर गांव निवासी
02 अगस्त (बुधवार) को जहानाबाद के टेहटा स्टेशन पर ट्रेन के झटके से जहानाबाद सदर प्रखण्ड के मठीयापर गाँव निवासी कलावधि देवी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे आन्नफान्न में जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया, जहाँ

इलाज की प्रक्रिया जारी है, घायल महिला के परिजनों ने बताया कि वह पूजा करने के लिए टेहटा स्टेशन के समीप जा रही थी, तभी टेहटा स्टेशन पर ट्रेन अचानक आ गई एवं झटके से वह गीर कर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद परिजनों द्धारा जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया जहा इलाज की प्रक्रिया जारी है.