जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
03अगस्त को एसपी दिपक रंजन के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पाली थाने की पुलिस ने अमरपुर पाली गांव में छापेमारी कर एक महिला समेत दो शराब के धंधेबाज को
गिरफ्तार किया है मामले में थाना प्रभारी बलवीर ज्ञ सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की अमरपुर पाली गांव में शराब बनाने तथा बेचने का धंधा किया जा रहा है सुचना पर टिम गठन कर छापेमारी
की गई, जहा कौशल्या देवी को 8 लीटर देशी शराब के साथ एवं मनोहर मांझी को 12 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.