जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
03 (अगस्त) को लंबे इंतजार के बाद जहानाबाद जिले में होमगार्ड अभ्यर्थियों कि चयन प्रक्रिया पुरी कर ली गई है गुरुवार को 136 अभ्यर्थियों को कमांडेंट ऑफिस में वर्दी वितरित किई गई इसमें से 130 अभ्यर्थियों को ट्रेंनिग के लिए सहरसा जाएगे चयन प्रक्रिया पुरी होने के बाद जैसे ही वितरित की गई वैसे ही अभ्यर्थियों में

खुशी देखते ही बन रही थी, दरसल जिले में 12 साल पहले ही होमगार्ड के लिए फार्म भराया गया था , 1 साल पहले फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया पुरी कर लीई गई थी , मार्च 2023 में सफल अभ्यर्थियों का बौंड भरवाया गया लेकिन कई दिनों तक मैरिट लिस्ट नहीं निकाले जाने के कारण अभ्यर्थियों में काफी निराश देखा जा रहा था, अभ्यर्थियों कईं बार कमांडेंट ऑफिस से गुहार लगाने भी पहुंचे थे लेकिन अब प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस लिई है।